
जयशंकर की दो टूक कहा- पीओके खाली कर दो कश्मीर मसला सुलझ जाएगा
Mar 06, 2025
लंदन। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर पीओके से हट जाए तो कश्मीर समस्या का समाधान हो जाएगा। जयशंकर ने लंदन स्थित थिंकटैंक चैथम हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही। जयशंकर से पाक पत्रकार निसार ने सवाल किया था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का इस्तेमाल कश्मीर समस्या को हल करने के लिए कर सकते हैं। इस पर जयशंकर ने कहा कि समस्या बचेगी ही नहीं, अगर पाकिस्तान कश्मीर के एक हिस्से (पीओके) से अपना कब्जा छोड़ दे।
एस जयंशकर ने कश्मीर मामले पर लगातार कड़ा रुख दिखाया है। बीते साल भी जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हर भारतीय राजनीतिक दल यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पीओके भारत को वापस मिले। यह हमारी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता है। उन्होंने ये भी कहा था कि पीओके के मुद्दे को फिर से लोगों की चेतना में लाया गया है।
जयशंकर ने कहा, भारत की ओर से कश्मीर में चीजों को ठीक करने के लिए कोशिश हो रही है। कश्मीर का राज्य का दर्जा खत्म करते हुए धारा 370 हटाना इस ओर पहला कदम था। कश्मीर में आर्थिक गतिविधियां और सामाजिक न्याय बहाल करना दूसरा कदम था। उच्च मतदान के साथ चुनाव कराना तीसरा कदम था। इसके बाद कश्मीर का वह हिस्सा जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है, उसे वापस पाना बाकी है। जब ऐसा हो जाएगा, तो कश्मीर समस्या सुलझ जाएगी। जयशंकर ने इस दौरान कहा कि पाकिस्तान के पास कश्मीर का जो हिस्सा है, वह उसने चोरी किया है।