विजय हजारे ट्रॉफी में जगदीसन ने एक ही ओवर में 7 चौके लगाकर बनाया रिकार्ड

मुम्बई । तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में 7 चौके लगाकर एक नया रिकार्ड बनाया है। जगदीसन ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दूसरी ही ओवर में 29 रन बना दिये हालांकि इसके बाद भी उनकी टीम को इस मैच में 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा।  जगदीसन ने अमन सिंह शेखावत के ओवर में सात चौके लगाये। इस ओवर की पहली गेंद वाइड होने से एक अतिरिक्त गेंद मिली थी। जगदीशन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया था। इसके बाद अगली 6 गेंदों पर जगदीसन ने लगातार चौके लगाए। वह विजय हजारे ट्रॉफी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं 

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6 खिलाड़ियों ने छह चौके लगाये हैं। इसमें भारत के केवल संदीप पाटिल ही एकमात्र खिलाड़ी हैं। सभी छह गेंदों पर चौके लगाने वाले अन्य क्रिकेटर हैं। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, और रामनरेश सरवण, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान व इंग्लैंड के हैरी ब्रुक। 

इस मैच में राजस्थान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। सचिन यादव 4 रन बनाकर ही पेवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिजीत तोमर और कप्तान महिपाल लोमरोर ने तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया। लोमरोर ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए जबकि अभिजीत ने 111 रन बनाये। कार्तिक शर्मा ने 35 रन बनाकर स्कोर 267 तक पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। इसे बाद खेलने उतरी तमिलनाडु की टीम जगदीसन के 65 और विजय शंकर ने 49 रनों के बाद भी  248 रन ही बना पायी और उसे मैच में हार का सामना करना पड़ा।  


Subscribe to our Newsletter