
रणजी में सौराष्ट्र की ओर से खेलेंगे जडेजा
Jan 20, 2025
राजकोट । अनुभवी ऑलरांउडरा रवींद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी के 23 जनवरी से शुरु हो रहे सत्र में सौराष्ट्र की ओर से खेलते दिख सकते हैा। जडेजा जिस प्रकार से राजकोट में टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए उससे उनके दिल्ली के खिलाफ खेलने की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जडेजा जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली टीम सौराष्ट्र के नेट अभ्यास में भी शामिल हुए। जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए अंतिम बार रणजी ट्रॉफी मैच जनवरी 2023 में तमिलनाडु के खिलाफ खेला था और 8 विकेट लिए थे। उन्होंने हाल ही में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पांच में से तीन टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया पर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभा पाये थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया था। 11 अंकों के साथ एलीट ग्रुप डी अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज सौराष्ट्र 23 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम में चौथे स्थान पर बरकरार दिल्ली से खेलने के साथ अपने रणजी ट्रॉफी अभियान को फिर से शुरू करेगा जिसके 14 अंक हैं। जडेजा के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत राजकोट में दिल्ली के लिए खेलेंगे जबकि रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ मुम्बई की ओर से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ उतरेंगे। वहीं शुभमन गिल पंजाब की ओर कर्नाटक के खिलाफ उतरेंगे।