ईरान की जेल से इटालियन पत्रकार रिहा, मस्क की भूमिका को लेकर अटकलें तेज

तेहरान,। ईरान की जेल से इटैलियन पत्रकार सेसिलिया साला की रिहाई ने एक बार फिर एलन मस्क की भूमिका को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं। दिसंबर 2024 में ईरान में गिरफ्तार की गई पत्रकार साला को लंबे समय तक हिरासत में रखने की आशंका थी, लेकिन जनवरी में अचानक उनकी रिहाई ने कई कूटनीतिक संवादों और बैकचैनल डील्स को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस रिहाई के साथ ही एक साथ ईरान और इटली के बीच एक और महत्वपूर्ण रिहाई की प्रक्रिया हुई, जिसमें इटली ने एक ईरानी इंजीनियर को रिहा किया, जो अमेरिकी सेना के खिलाफ मिलीशिया को ड्रोन तकनीक की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस घटना ने इटली और ईरान के बीच समझौते और कूटनीतिक दबाव की संभावना को जन्म दिया है।

पत्रकार सेसिलिया साला के बॉयफ्रेंड ने एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने एलन मस्क से मदद मांगी थी, जब उन्होंने सुना था कि मस्क के ईरानी राजनयिकों से अच्छे संबंध हैं। इसके बाद एक इटैलियन कंप्यूटर एक्सपर्ट ने एलन मस्क से संपर्क किया, और मस्क ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं जानते कि मस्क ने इस मामले में आगे क्या कदम उठाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने ईरान के संयुक्त राष्ट्र में राजदूत अमीर सईद इरवानी से संपर्क किया और पत्रकार साला की रिहाई में मदद की। मस्क की कोशिश को लेकर अटकलें बढ़ी गई, क्योंकि उनकी मुलाकात इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप से भी हुई थी। मेलोनी ने इस मुद्दे को ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ कूटनीतिक त्रिकोण का परिणाम बताया, लेकिन मस्क की भूमिका पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी।

ईरान ने एलन मस्क की भूमिका को लेकर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया और इसे सिर्फ मीडिया की कल्पना करार दिया। वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने इस पर निराशा जताई है और इसे पूरी तरह से इटली के फैसले के तौर पर देखा। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि एलन मस्क ने इस मामले में कितनी भूमिका निभाई, लेकिन उनके साथ जुड़े कई कूटनीतिक रिश्तों ने इस रिहाई को और भी रहस्यमय बना दिया है।


Subscribe to our Newsletter