शराब कारोबारी सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी रेड

Nov 07, 2023

भोपाल । इंदौर समेत पांच राज्यों में 50 ठिकानों पर चल रही है सर्च

भोपाल। मप्र में विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी ने छापेमार की है। इनमें भोपाल शाहपुरा थाना क्षेत्र सहित जबलपुर, इंदौर और छत्तीसगढ़ स्थित ऑफिस शामिल है। समाचार के लिखे जाने तक छापेमार कार्रवाई जारी थी।

आज अलसुबह आयकर विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई चल रही है। सोम ग्रुप के पांच राज्यों में 50 ठिकानों पर आयकर विभाग की सर्च जारी है। मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, इंदौर और रायसेन में सोम ग्रुप के ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी शुरू हुई है। मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक और बेंगलुरु में भी आयकर विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। केंद्रीय पुलिस बल के साथ सभी ठिकानों पर एक साथ सुबह 6.00 बजे कार्रवाई शुरू हुई है। कार्रवाई में रायपुर, बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली के अधिकारियों को भी लगाया गया है। सोम ग्रुप के भोपाल के कई आफिस पर सर्चिंग जारी है। एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले में कार्रवाई हुई है। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में भी इनकम टैक्स ने दबिश दी है। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शराब कारोबारी में सोम ग्रुप के अरोड़ा बंधुओं की गिनती होती है।



Subscribe to our Newsletter