सिराज और हेड विवाद को बेवजह तूल देना ठीक नहीं : पोंटिंग

दुबई । एक ओर जहां कई पुर्व क्रिकेटरों ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर हुए विवाद की आलोचना की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसे अचानक हुई घटना बताते हुए कहा कि इस मामले को तूल देना ठीक नहीं है। पोंटिंग ने कहा कि दोनो ही क्रिकेटरों ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान हेड ने डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया जिसके बाद सिराज ने उन्हें बोल्ड कर ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया। जिसके बाद हेड ने उन्हें जवाब दिया और विवाद शुरु हो गया। इस मामले में सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया था। वहीं हेड को भी कड़ी फटकार लगायी गयी थी। इसके अलावा दोनो को ही एक-एक डिमैरिट अंक भी मिला था। 

वहं पोंटिंग का मानना है कि अगर ध्यान से देखें तो जिस प्रकार ये सब हुआ वह आकस्मिक था। मुझे नहीं लगता कि दोनो के दिलों में किसी प्रकार की गलत भावना थी। हेड ने दाaवा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की। वहीं सिराज ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं कहा गया था। इसी को लेकर पूर्व कप्तान ने कहा कि ट्रेविस ने कहा था कि उसने शुरुआत में कहा था कि ‘अच्छी गेंदबाजी की। वहीं सिराज उस छक्का लगने से नाराज था

ऐसे में पोटिंग ने हेड को आउट करने पर सिराज की प्रतिक्रिया को उन स्थितियों से जोड़ा जिसमें गेंदबाज दबाव में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इन तेज गेंदबाजों से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद होगी। जब वे दबाव में होते हैं और उनके खिलाफ शॉट लगते हैं और फिर उन्हें एक विकेट मिलता है तो आप उम्मीद करते हैं कि जोश के साथ खेलेंगे। पोंटिंग ने कहा कि यह घटना इतनी बड़ी नहीं थी जो इसपर कोई बहस हो।  



Subscribe to our Newsletter