राष्ट्रपति से मंजूरी मांगने से साफ है सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी

Feb 15, 2025

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने के बाद अब ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिए राष्ट्रपति से मंजूरी मांगने पर आप ने प्रतिक्रिया दी है। आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी गैर कानूनी थी। बिना किसी सबूत के सत्येंद्र जैन को जेल में रखा गया और ईडी द्वारा अब राष्ट्रपति से उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी मांगी जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह बताता है कि ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार करने का मकसद सिर्फ पार्टी को खत्म करना और दिल्लीवालों के काम रोकना था। इसके लिए प्रधानमंत्री और ईडी को माफी मांगनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि आज यह साबित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध और दुर्भावना से प्रेरित थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की सरकार ने जानबूझकर इन दोनों नेताओं की गिरफ्तारी करवाई। सत्येंद्र जैन को कई महीने जेल में रखने के बाद अब ये लोग मामले में गिरफ्तारी की मंजूरी मांग रहे हैं।


Subscribe to our Newsletter