ट्रोलर्स कुछ भी बोले उन्हें फर्क नहीं पड़ता : हुमा कुरैशी
Jul 09, 2024
-पहले दुख होता था, लेकिन अब इग्नोर करती हूं
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने ट्रोल्स को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें पहले दुख होता था, लेकिन अब वह उन्हें इग्नोर करती हैं और वो कुछ भी बोले उन्हें फर्क नहीं पड़ता। हुमा कुरैशी बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में बात की और बताया कि वह उससे कैसे निपटती हैं। दरअसल, हुमा ने हाल ही में यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनएफपीए) के भारत में 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इस विषय पर बात की। इस कार्यक्रम में एक्ट्रेस वर्चुअली शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं को साइबर क्राइम के खिलाफ खड़े होने और जागरुक रहने पर जोर दिया। ट्रोलिंग को लेकर हुए एक सवाल के जवाब में हुमा ने कहा, एक एक्टर के लिए ट्रोलिंग झेलना रोज का काम है। कुछ लिखो या फोटो पोस्ट करो, उसके लेकर 25 तरह के कॉमेंट आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में, मैं इससे प्रभावित हो जाती थी, बहुत बुरा लगता था कि लोग ऐसा क्यों बोल रहे हैं? इतने कॉमेंट्स क्यों आ रहे है?हुमा ने आगे कहा, कुछ लोग बहुत चीप तरीके से बात करते हैं। ‘तरला’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैंने उन्हें इग्नोर करना शुरू किया। मैं कॉमेंट पर ध्यान ही नहीं देती। क्योंकि अगर मैंने ऐसा किया तो ये मेरे काम को प्रभावित करेंगा और मैं ऐसा नहीं चाहती।
उन्होंने ट्रोलिंग से निपटने के लिए आप लोगों के नजरिए को मत आको। क्योंकि आप हर किसा का नजरिया नहीं बदल सकते हो। हुमा ने आगे कहा कि कुछ लोग अपनी जिंदगी से इतने नाखुश हैं कि उन्हें बाहर ऐसी गंदगी फैलाकर मजा आता है।डबल एक्सएल एक्ट्रेस ने आगे कहा, जब कभी मैं ऐसे कॉमेंट देखती हूं तो मैं ये समझ जाती हूं कि वो इंसान अपनी जिंदगी से नाखुश है। वो अपनी भड़ास मुझे दो बुरी बातें कहकर निकाल रहा हो। हुमा ने आगे कहा कि अगर कोई शख्स आपको डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है, तो उसके लिए जरूरत शिकायत करनी चाहिए।