हमास की हरकत से नाराज इजराइल, नेतन्याहू ने आतंकी संगठन के खात्मे के दिए संकेत

तेल अवीव । हमास ने गुरुवार को चार इजरायली बंधकों के शव सौंपें हैं। इसके बाद इजरायल में मातम छा गया। वहीं हमास ने शवों के सौंपने पर भी जमकर प्रदर्शन किया। चार काले ताबूतों में शवों को रेड क्रॉस को सौंपा गया। इस दौरान चारों ओर बड़ी संख्या में हमास लड़ाके मौजूद थे। इस मामले को लेकर एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इजरायल का कहना है कि चार में से एक शव किसी इजरायली बंधक का नहीं है। इसके बाद इजरायल ने हमास पर सीजफायर डील का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

इन चार बंधकों में शिरी बिबास और उनके दो छोटे बेटों एरियल और कफीर के शव शामिल थे। 10 माह के कफीर बिबास और चार साल के भाई एरियल के शव की पुष्टि हुई है। इन बच्चों की मां को भी बंधक बनाया गया था। मां शिरी बिबास के शव की पुष्टि नहीं हुई है। इजरायल का कहना है कि यह शिरी का शव ही नहीं है। इजरायली सेना ने बाकी बचे बंधकों की वापसी की मांग कर कहा कि यह हमास आतंकी संगठन ने समझौते का उल्लंघन किया है। हमास ने इन चार बंधकों के शव वापस करने का वादा किया था। वहीं हमास ने इजरायल के इन आरोपों पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। कड़ी सुरक्षा के बीच चारों शव इजरायल पहुंचे। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुस्से में आकर हमास को जवाब देने की भी बात कही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमास की हरकत की निंदा की गई है। यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरस ने भी हमास की आलोचना की है। अमेरिका, कतर और एजिप्ट की मध्यस्थता में हुए सीजफायर डील के तहत ही ये चारों शव इजरायल को सौंपे गए हैं। इजरायल में होस्टेजेज स्क्वायर पर मातम मनाया गया। आम तौर पर यहीं पर लोग बंधकों के रिहा करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते थे। इस मौके में इजरायल में शोक घोषित कर दिया गया। नेतन्याहू ने कहा कि शवों की वापसी हमास के खात्मे का संकेत है। 


Subscribe to our Newsletter