गाजा में इजरायल ने शुरु किया जमीनी ऑपरेशन, 151 लोगों की मौत

गाजा। हमास का नामोनिशान मिटाने का संकल्प ले चुके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गिदओन्स चारियट्स नाम के एक सैन्य अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत इजरायल ने जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत की। इसमें एक दिन में गाजा में 151 लोगों की मौत हो गई है। गिदओन्स चारियट्स अभियान के तहत यह अब तक का सबसे बड़ा ज़मीनी ऑपरेशन बताया जा रहा है। सिर्फ रविवार को ही इस हमले में 151 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के इंडोनेशियन अस्पताल को इजरायली सेना ने घेर लिया है। इजरायल को अस्पताल में हमास के कुछ आतंकियों के इनपुट मिले थे। उधर, अस्पताल निदेशक डॉ. मरवान अल-सुल्तान के मुताबिक, अंदर 55 लोग फंसे हुए हैं, जिनमें डॉक्टर, मरीज और स्टाफ भी शामिल हैं। करीब 5 लाख फिलिस्तीनी भुखमरी से जूझ रहे हैं। 10 लाख और लोग पोषण संकट से जूझ रहे हैं। भुखमरी के हालात को देखते हुए नेतन्याहू ने भोजन देने की बात कही है। लेकिन चेतावनी दी कि कोई भी मदद हमास के हाथ न लगे।नेतन्याहू ने सोमवार को ऐलान किया कि उनकी कैबिनेट ने सेना की सिफारिश पर गाज़ा में मूलभूत मात्रा में भोजन भेजने की अनुमति दी है। ये फैसला लगभग तीन महीने की नाकाबंदी के बाद लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कदम मानवीय राहत के साथ-साथ इजरायल की सैन्य रणनीति का हिस्सा है, ताकि गाजा में सेना का बड़ा अभियान और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके।


Subscribe to our Newsletter