
दक्षिणी गाजा पट्टी में राहत शिविर पर इजरायल का हमला, 20 लोगों की मौत
Dec 05, 2024
- दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
गाजा। दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस स्थित राहत शिविर पर इजरायल ने हवाई हमला किया, जिसमें कम से कम 20 फिलिस्तीनी मारे गए। इस हमले के परिणामस्वरूप स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने मवासी क्षेत्र में राहत शिविर पर मिसाइल से हमला किया। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गाजा में फिलिस्तीनी सिविल डिफेंस ने जारी किया एक प्रेस बयान, जिसमें कहा गया कि इजरायली हमले के बाद वहां की टीम आग बुझाने की कार्रवाई कर रही है। चिकित्सकों ने बताया कि बचाव दल ने पांच बच्चों सहित 20 मृतकों के शव निकाले और दर्जनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह हमला उस इलाके पर किया गया है जिसे इजराइल ने मानवीय तौर पर सुरक्षित घोषित किया था। एक पूर्व विपक्षी मजहबी राजनीतिज्ञ ने इस हमले को अभावनीय बताया, जबकि इजराइली सेना ने अब तक किसी भी आधिकारिक टिप्पणी से इनकार किया है। यह हमला आतंकवाद और हिंसा को बढ़ावा देने वाला है और राष्ट्रों के बीच एक और विवाद का केंद्र बन गया है। इससे अधिक दुर्भावनाजनक संघर्ष से बचने के लिए अब तक के होनहार दोनों पक्षों को शांति प्रक्रियाओं के संदेश देने की आवश्यकता है।