ईशा अंबानी ने ससुर के साथ मॉर्डन साड़ी में मारी एंट्री, देखते रह गए लोग
Dec 25, 2024
मुंबई मुंबई । अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी अक्सर अंबानी फैमिली के इवेंट्स में नजर आती हैं और अपना स्टनिंग अंदाज दिखा जाती हैं। जिसमें उनका अंदाज कई बार बहुरानी ईशा की मां यानी कि अपनी समधन नीता अंबानी को भी मात दे जाता है।
ऐसा ही नजारा एनमेक में एक लॉन्च इवेंट के दौरान देखने को मिला। जहां ईशा की सासू मां स्वाति पीरामल काले कपड़ों में अपना स्टाइलिश रूप दिखा गईं। साथ में उनके पति अजय पीरामल भी सूट पहन उनके साथ ट्विनिंग करते दिखे। जिसमें दोनों का लुक शानदार लगा और वह छा गए। आइए उनके लुक पर नजर डालते हैं। ऑर्ट कैफे के लॉन्च इवेंट में अंबानी फैमिली के साथ ही बॉलीवुड सितारों का भी तांता लगा। लेकिन, यहां स्वाति पीरामल का सबसे अलग अंदाज देखने को मिला। जिन्होंने ग्रे और ब्लैक कलर की आउटफिट पहन इवेंट में अपने पति के साथ एंट्री ली, जो भी सेम कलर कॉम्बिनेशन में दिखे। उन्होंने ग्रे बंदगला जैकेट और ब्लैक पैंट्स पहनी। जिसमें ईशा के ससुर जी का स्टाइल हमेशा की तरह बिना किसी तामझाम के बढ़िया लगा। अक्सर साड़ी पहन जलवा बिखेरने वाली स्वाति पीरामल यहां वेलवेट का ब्लैक ब्लेजर पहनकर आईं। जिसे ग्रे ब्लैक शेड की ड्रेस के साथ पेयर किया। जिसमें अपर पोशर्न जैकेट से छुप गया है, तो नीचे का एरिया प्लेन स्कर्ट जैसा लगा और ये उनकी मॉर्डन साड़ी बन गई।
जिसके साथ वह मैचिंग दुपट्टा भी ओढ़े दिखीं। जिसके बॉर्डर पर ब्लैक थ्रेड से एम्ब्रॉयडरी की गई है। जिसमें न सिर्फ स्वाति खूबसूरत लगीं, बल्कि उनका इसे स्टाइल करने का अंदाज भी परफेक्ट लगा। बता दें कि अंबानी परिवार की लाडली ईशा अंबानी बिजनेसवुमन होने के साथ ही फैशनिस्टा भी हैं। वह जब भी किसी इवेंट में नजर आती हैं अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लेती हैं। लेकिन, इस मामले में उनकी सासू मां का अंदाज भी काफी निराला है।