इरफान पठान और गावस्कर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी पसंदीदा टीम में श्रेयस और सैमसन को भी शामिल किया

 मुम्बई । अगले माह होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अभी भारतीय टीम का चयन होना है। वहीं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व तेज गेंदबाज बीच इरफान पठान ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी पसंदीदा टीम चयनित की है। गावसकर और पठान ने अपनी इस टीम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को भी अवसर दिया है। पठान ने कहा, “अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं यह देखता कि हाल के दिनों में किसने अच्छा प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने 50 ओवर के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं श्रेयस अय्यर ने जिस तरह से पिछला एकदिवसीय विश्व कप खेला। उसको देखते हुए मुझे लगता है कि उनका समर्थन करना चाहिए। पिछले कुछ महीनों में उनकी उपेक्षा की गयी है। मैं होता तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी टीम में अवसर देता।”

वहीं पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “मेरे अनुसार चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को उतरना चाहिये। वहीं पांचवें नंबर पर केएल राहुल और छठे नंबर पर ऋषभ पंत उतरेंगे। साथ ही कहा कि संजू सैमसन को टीम में होना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए कई शतक बनाए हैं। आप ऐसे किसी खिलाड़ी की कैसे उपेक्षा कर सकते हैं जो शतक बना रहा हो।” वहीं पठान ने कहा,” अगर ऐसी टीम होती है तो 8 नंबर पर रवींद्र जडेजा आने चाहिए। मोहम्मद सिराज को बैकअप सीमर के रूप में शामिल किया जा सकता है। वहीं अगर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी टीम में नहीं होते हैं तो अर्शदीप सिंह को जगह मिलनी चाहिये। 

गावस्कर और इरफान की पसंदीदा टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, नीतिश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन। 


Subscribe to our Newsletter