अपने इन छह-छह खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं आईपीएल टीमें

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रिटेंशन नीयमों की घोषणा के बाद से ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजियों ने किन खिलाड़ियों को बरकरार रखना है और किन्हें बाहर करना है उसपर काम शुरु कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने नये नियम में बदलाव करते हुए अब फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही वह राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड के माध्यम से भी एक खिलाड़ी शामिल कर सकते हैं। यह संभव नहीं है कि सभी 10 फ्रेंचाइजियां नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन करें। ऐसे में माना जा हर है हर फ्रैंचाईजी अपने-अपने इन छह खिलाड़ियों का रिटेन करेगी। 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, मथीशा पथिराना, एमएस धोनी मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, अंशुल कंबोज।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, यश दयाल। 

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा। 

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, फिल साल्ट, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा। 

गुजरात टाइटंस : शुबमन गिल, राशिद खान, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी, राहुल तेवतिया। 

लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव। 

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल मार्श, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल। 

पंजाब किंग्स : सैम करन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह*, आशुतोष शर्मा। 

सनराइजर्स हैदराबाद : पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, टी. नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी। 



Subscribe to our Newsletter