आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पहले ही मैच में फ्लाप रहे

शून्य पर आउट होने के बाद कप्तानी में भी की कई गलतियां 

विशाखापट्टनम । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में देखा गया है कि महंगे खिलाड़ी असफल रहे हैं। ये एक बार फिर साबित हुआ है। लखनऊ सुपरजायंट्स ने ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी रकम देखकर खरीदा था पर वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक भी रन नहीं बना पाये। सुपरजायंट्स ने ऋषभ को कप्तान बनाया था पर वह एक रन भी नहीं बना पाये। वह एक के बाद एक वह पूरे मैच में गलती करते रहे। उनकी कप्तानी भी खराब रही जिससे हाथ में आया मैच टीम हार गयी। उनसे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। प्रशंसक उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखने मैदान पर पहुंचे थे। मगर 27 करोड़ का खिलाड़ी सात गेंद भी नहीं खेल सका और छह गेंद में खाता खोल बिना ही आउट हो गया। वहीं मैच में ऋषभ ने ट्रिस्टन स्टब्स को रन आउट करने का अवसर भी खोया। स्टब्स तब 12 रन पर खेल रहे थे। इसके बाद इस बल्लेबाज ने 22 गेंद में 34 रन बनाये। 

दिल्ली को जीत के लिए अंतिम छह गेंदों में छह रन चाहिए थे और उसके पास केवल एक ही विकेट शेष था। 19.1 ओवर में शाहबाज अहमद की गेंद पर बल्लेबाज मोहित शर्मा को भी वह स्टंप आउट करने में असफल रहे। उन्होंने अंतिम ओवर स्पिनरों को देकर भी गलती की। इससे विरोधी टीम दिल्ली को आसानी से रन बनाने का अवसर मिल गया। 


Subscribe to our Newsletter