
10,000 रुपए की एसआईपी से निवेशकों को मिला 28 लाख का फंड
Mar 05, 2025
मुंबई । सबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने अपने 10 साल कर लिए हैं इस दौरान इसने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज पर केंद्रित इस फंड ने लंबी अवधि में स्थिर प्रदर्शन किया है। यदि किसी निवेशक ने फरवरी 2015 में इस स्कीम में सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए 10,000 रुपए का मासिक निवेश शुरू किया होता, तो अब तक उसकी निवेशित राशि की वैल्यू करीब 28 लाख रुपए हो गई होती। इस स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी। सबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज स्कीम की शुरुआत 26 फरवरी, 2015 में हुई थी।
शुरुआत से अब तक एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 14.94 फीसदी और रेगुलेर प्लान ने 13.73 फीसदी रिटर्न दिया है। बीते 5 साल में इसका रिटर्न 14.26 फीसदी सीएजीआर रहा।अगर आपने इस स्कीम में इसके लॉन्च के समय 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया होता तो डायरेक्ट प्लान में आपका पैसा बढ़कर 4.03 लाख रुपए और रेगुलर प्लान में 3.62 लाख रुपए हो गया होता। इस फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 जनवरी, 2025 को 6,481 करोड़ रुपए था।