मध्य रेल द्वारा दिनांक 21/22 दिसंबर एवं 22/23 दिसंबर को गर्डर लॉन्चिंग हेतु एकीकृत (इंटिग्रेटेड) ब्लॉक
Dec 21, 2024
मुंबई, । मध्य रेल दिनांक 21/22 दिसंबर (शनिवार/रविवार रात्रि) एवं 22/23 दिसंबर (रविवार/सोमवार रात्रि) को सीएसएमटी-कल्याण और कल्याण-कर्जत सेक्शन पर अप और डाउन स्लो और फास्ट लाइन, 5वीं और 6वीं लाइन को शामिल करते हुए एकीकृत विशेष यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा, ताकि निम्नलिखित कार्य किए जा सकें| विवरण इस प्रकार है-
* ब्लॉक संख्या. 1
- ब्लॉक की तिथि: दिनांक 21/22 दिसंबर (शनिवार/रविवार रात्रि)
* गर्डर लॉन्चिंग
- ठाकुर्ली और कल्याण स्टेशनों के बीच तीसरा नया पत्रीपुल रोड ओवर ब्रिज (आरओबी),
- उल्हासनगर में 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज (एफओबी),
- कल्याण और अंबरनाथ के बीच लेवल क्रॉसिंग (एलसी) गेट के बदले आरओबी,
- नेरल में 6 मीटर चौड़ा एफओबी
* ट्रैफिक ब्लॉक सेक्शन और अवधि
- डोंबिवली-कल्याण अप और डाउन स्लो लाइन (प्लेटफॉर्म सहित - क्रॉसओवर को छोड़कर)
- डोंबिवली-कल्याण अप और डाउन फास्ट लाइन (प्लेटफॉर्म और क्रॉसओवर को छोड़कर)
- कल्याण-अंबरनाथ अप और डाउन स्लो और फास्ट लाइन (प्लेटफॉर्म और क्रॉसओवर को छोड़कर)
- 5वीं और 6वीं लाइन (प्लेटफॉर्म और क्रॉसओवर को छोड़कर)
* ब्लॉक के कारण होने वाले परिवर्तन
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन
ट्रेन संख्या 11087 डाउन वेरावल-पुणे एक्सप्रेस को भिवंडी स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन:
निम्नलिखित डाउन ट्रेनों को ठाणे और कल्याण स्टेशनों के बीच 5वीं लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा:
ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी- हटिया एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22177 सीएसएमटी - वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 22538 एलटीटी- गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस
उत्तर-पूर्व दिशा से आने वाली अप ट्रेनों को कल्याण और दिवा/ठाणे स्टेशनों के बीच छठी लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा:
ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 11402 बल्हारशाह-सीएसएमटी नंदीग्राम एक्सप्रेस
दक्षिण-पूर्व दिशा से आने वाली अप ट्रेनों को कर्जत-पनवेल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और उन्हें पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा:
ट्रेन संख्या 11020 भुवनेश्वर-सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 18519 विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12702 हैदराबाद-सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 11140 होसपेटे-सीएसएमटी एक्सप्रेस
* ब्लॉक नंबर 2
- ब्लॉक की तिथि: दिनांक 22/23 दिसंबर (रविवार/सोमवार रात्रि)
डोंबिवली-कल्याण अप और डाउन स्लो लाइन (प्लेटफॉर्म सहित - क्रॉसओवर को छोड़कर)
डोंबिवली-कल्याण अप और डाउन फास्ट लाइन (प्लेटफॉर्म और क्रॉसओवर को छोड़कर)
5वीं और 6वीं लाइन (प्लेटफॉर्म और क्रॉसओवर को छोड़कर)
* ब्लॉक के कारण होने वाले परिवर्तन
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का रेगुलेशन
ट्रेन संख्या 18030 अप शालीमार - एलटीटी एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 12810 अप हावड़ा - सीएसएमटी एक्सप्रेस को क्रमशः टिटवाला और खडावली स्टेशन पर 15 मिनट तक रेगुलेट किया जाएगा।
ट्रेन संख्या 12132 अप साईनगर शिर्डी-दादर एक्सप्रेस भी देरी से चलेगी।
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन:
ट्रेन संख्या 11020 भुवनेश्वर-सीएसएमटी कोणार्क एक्सप्रेस को कर्जत-पनवेल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और इसे पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर ठहराव दिया जाएगा।
ट्रेन संख्या 11020 को छोड़कर सभी 6वीं लाइन की मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें कल्याण और दिवा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलेंगी।
* ब्लॉक अवधि के दौरान उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन:
ब्लॉक अवधि के दौरान कल्याण और ठाणे सेक्शन के बीच उपनगरीय सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। शनिवार दिनांक 21.12.2024 को निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनों का विस्तार/शॉर्ट टर्मिनेशन किया जाएगा।
सीएसएमटी-टिटवाला लोकल जो सीएसएमटी से 23.16 बजे प्रस्थान करती है, कसारा तक चलेगी।
सीएसएमटी-टिटवाला लोकल जो सीएसएमटी से 23.42 बजे प्रस्थान करती है, उसे ठाणे में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।
शनिवार दिनांक 21.12.2024 को निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।
सीएसएमटी-बदलापुर 23.51 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करने वाली,
बदलापुर-सीएसएमटी लोकल बदलापुर से 21.58 बजे प्रस्थान करने वाली,
अंबरनाथ-सीएसएमटी लोकल अंबरनाथ से 22.15 बजे प्रस्थान करने वाली और
टिटवाला-ठाणे लोकल टिटवाला से 23.14 बजे प्रस्थान करने वाली
रविवार दिनांक 22.12.2024 को निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनें शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी
सीएसएमटी-आसनगांव लोकल 08.07 बजे आसनगांव पहुंचेगी और कल्याण से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
टिटवाला-सीएसएमटी लोकल 05.40 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी और ठाणे से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
रविवार दिनांक 22.12.2024 को निम्नलिखित उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी
सीएसएमटी- अंबरनाथ लोकल जो सीएसएमटी से 00.02 बजे, 05.16 बजे और 05.40 बजे प्रस्थान करती है,
सीएसएमटी- कसारा लोकल जो सीएसएमटी से 00.08 बजे प्रस्थान करती है,
सीएसएमटी- कर्जत लोकल जो सीएसएमटी से 00.12 बजे प्रस्थान करती है,
अंबरनाथ-सीएसएमटी लोकल जो अंबरनाथ से 03.43 बजे और 04.08 बजे प्रस्थान करती है।
कर्जत-सीएसएमटी लोकल जो कर्जत से 02.30 बजे और 03.35 बजे प्रस्थान करती है और कल्याण-सीएसएमटी लोकल जो कल्याण से 04.39 बजे प्रस्थान करती है।
दक्षिण पूर्व दिशा के लिए ब्लॉक से पहले अंतिम लोकल सीएसएमटी-कर्जत लोकल होगी जो सीएसएमटी से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी।
उत्तर पूर्व दिशा के लिए ब्लॉक से पहले अंतिम लोकल सीएसएमटी-टिटवाला लोकल होगी जो सीएसएमटी से 23.16 बजे प्रस्थान करेगी।
नोट-
1) मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें, विशेष ट्रेनें यदि कोई हों, देरी से चलने वाली या बाद की तारीख में अधिसूचित ट्रेनें आदि भी तदनुसार रेगुलेट/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएंगी या अपने संबंधित गंतव्य पर देरी से पहुंचेंगी।
2) कल्याण-अंबरनाथ खंड पर प्रमुख ब्लॉकों के अलावा अन्य शैडो ब्लॉक भी परिचालित किए जाएंगे।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन्हें नोट करें। ये बुनियादी ढांचा ब्लॉक यात्रियों और राष्ट्र के व्यापक हित में किए जाते हैं।