इंडसइंड बैंक के लिए वित्त वर्ष 2025 में घाटा हुआ

May 22, 2025

नई दिल्ली। इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 2,329 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जो पिछले 19 वर्षों में उनका पहला तिमाही घाटा है! इसे प्रावधान एवं आकस्मिक मद की रकम में भारी उछाल और लेखांकन में खामियों के कारण माना गया है। बैंक के चेयरमैन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण चिह्नित करते हुए बोर्ड और प्रबंधन के सहयोग की सराहना की और मुद्दों को हल करने का दृढ़ संकल्प जताया। इसमें भ्रष्टाचार की आशंका जताने के साथ-साथ बोर्ड ने कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है और ऐसे व्यक्तियों की जवाबदेही बढ़ाने का सराहा।

चौथी तिमाही में घाटे के बावजूद, बैंक को 2,575 करोड़ रुपये का लाभ हुआ, जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 71 फीसदी कम है। इसमें शुद्ध ब्याज आय वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 43 फीसदी कम होकर 3,048 करोड़ रुपये रह गई। बैंक ने बताया कि बोर्ड ने नए मुख्य कार्याधिकारी की चयन प्रक्रिया का आग्रह किया है और उम्मीद है कि नए सीईओ को 30 जून से पहले नियुक्त कर दिया जाएगा. नए सीईओ की नियुक्ति होने तक वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति कार्रवाई कर रही है।



Subscribe to our Newsletter