इंडस टावर्स ने छह महीने में 90 फीसदी रिटर्न दिया

Jun 27, 2024

मुंबई । शेयर बाजार की तेज़ी जारी है और गुरुवार को निफ्टी ने निचले स्तरों पर खुलने के बावजूद 23950 के पार जाकर कारोबार किया। ‎‎विशेषज्ञ बताते हैं ‎कि मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी रहेंगे। इंडस टावर्स के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल रहा है। हाल के महीनों में शेयर में काफी उछाल आया है, जिससे निवेशकों को अच्छा लाभ हुआ है। इंडस टावर्स ‎लिमिटेड के शेयर गुरुवार सुबह 1.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 361.25 रुपए के लेवल पर कारोबार कर रहे थे।

बाजार ‎विशेषज्ञ के अनुसार बाज़ार और इंडस्ट्री के हालात इंडस टावर्स के लिए अनुकूल हैं। उन्होंने कहा हे ‎कि लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंडस टावर्स को वोडाफोन आइडिया के नियोजित नेटवर्क विस्तार से लाभ होगा। वोडाफोन आइडिया द्वारा हाल ही में जुटाया गया फंड इंडस टावर्स के लिए पॉज़िटिव है। उन्होंने इंडस टावर्स के लिए 370 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया। उन्होंने कहा कि रिस्क को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए स्टॉप लॉस 348-350 रुपये के आसपास होना चाहिए। इंडस टावर्स वायरलेस संचार टावरों की स्थापना, संचालन और मैंटेनेंस के व्यवसाय में लगी हुई है। यह देश में टावर और संबंधित इंफ्रा स्ट्रक्चर को साझा करने वाली सेवाओं की टॉप सर्विस प्रोवाइडर है।


Subscribe to our Newsletter