
इन्दौर के वकीलों का कोर्ट परिसर चेम्बर्स मामला हाइकोर्ट मुख्यपीठ जबलपुर में, सुनवाई 24 को
Feb 18, 2025
इन्दौर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्य पीठ में अब इन्दौर के वकीलों के चेम्बर्स का मामला पहुंच गया है जिस पर 24 फरवरी को सुनवाई होगी। बता दें कि इन्दौर के पिपल्याहाना में बन रही नई जिला कोर्ट बिल्डिंग के परिसर में बन रहे वकीलों के चैंबर के लिए वकीलों ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए 10-10 हजार रुपये जमा कराए थे, लेकिन उन्हें अब कोई जानकारी नहीं दी गई है।
इसको लेकर वकील मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कैत को भी मिलकर ज्ञापन दे चुके थे वहीं जिला कोर्ट सहित हाइकोर्ट में भी याचिकाएं लगाई गई थी और अभिभाषक संघ भी लगातार इस मामले को संबंधित सक्षम मंचों पर उठाता रहा है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में हाइकोर्ट की इन्दौर खंडपीठ में दायर याचिका को पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने जबलपुर मुख्य पीठ को ट्रांसफर कर दिया था। जिस पर अब 24 फरवरी को सुनवाई मुख्यपीठ के समक्ष होगी।