
इंदौर बार एसोसिएशन चुनाव 15 अप्रैल को, 4,000 से ज्यादा हैं वोटर्स
Mar 12, 2025
इंदौर। इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव 15 अप्रैल को होंगे। चुनाव संचालन समिति ने चुनाव शेड्यूल जारी कर दिया है। मतदान के बाद उसी दिन देर रात मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इंदौर बार एसोसिएशन चुनाव में 4,000 से ज्यादा वकील मतदान करेंगे। अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। अभी तक 4 से 5 प्रत्याशी इन पदों के लिए अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं।
इंदौर बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण तिथियां-
2 से 4 अप्रैल – नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की तिथि
5, 7 और 8 अप्रैल – नामांकन पत्र जमा करने की तिथि
9 अप्रैल – नामांकन पत्रों की जांच
11 अप्रैल – प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी
12 अप्रैल – नाम वापसी की अंतिम तिथि
15 अप्रैल – सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान, इसके बाद मतगणना और नतीजे घोषित किए जा सकेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक बापना और सहायक अधिकारी महेंद्र मौर्य ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जाएगी।