पहले टी20 में भारतीय टीम अधिक से अधिक ऑलराउंडरों के साथ उतरेगी (सांध्य दैनिकों हेतु)
Jan 22, 2025
रिंकू की जगह खेल सकते हैं नितीश
कोलकाता भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां होने वाले पहले टी20 मैच में भारतीय टीम अधिक से अधिक ऑलराउंडरों के साथ उतरना चाहेगी। इसका कारण है कि कोच गौतम गंभीर का मानना है कि ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जाये जो रन बनाने के साथ ही गेंदबाजी भी कर सकें। ऐसे में आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को शायद ही टीम में जगह मिले। हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर होंगी, जो दो साल से ज्यादा समय के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट रहे हैं। उनके साथ दूसरे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह होंगे। माना ये भी जा रहा है कि हर्षित राणा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। इसके अलावा एक स्पिनर और दो स्पिनर ऑलराउंडर के साथ-साथ दो तेज गेंदबाजी ऑराउंडर भी टीम में हो सकते हैं। टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह की बात करें तो सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को जगह मिलना तय है, जबकि नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे। पांच पर हार्दिक पांड्या खेलते नजर आएंगे। वहीं नंबर 6 अगर नितीश रेड्डी खेलते हुए नजर आ आये तो रिंकू सिंह को जगह नहीं मिलेगी क्योंकि सात नंबर पर उपकप्तान अक्षर पटेल उतरेंगे।
8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को रखा जाएगा। इस कारण है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी में गहराई चाहती है। एक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती रहेंगे। ऐसे में दो ही तेज गेंदबाज भारतीय टीम उतार सकेगी। संभावित अंतिम ग्यारह :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।