बल्लेबाज क्रम में बदलाव से भारतीय टीम को हुआ नुकसान

राजकोट । भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में  मिली हार का कारण जरुरत से ज्यादा प्रयोग को बताया गया है। वहीं इस मैच में जीत से इंग्लैंड की टीम की सीरीज में वापसी हुई है। भारतीय टीम ने पहले दोनो ही मैच जीते थे। इस मैच में तिलक वर्मा का बल्लेबाजी क्रम बदल दिया गया जबकि पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। तीसरे मैच के लिए बल्लेबाजी क्रम में कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी काफी बदलाव किया है। कप्तान सूर्यकुमार इस मैच में तिलक की जगह पर तीसरे नंबर पर आये और रन बनाने में विफल रहे। वहीं बल्लेबाज ध्रुव जुरेल 8वें नंबर पर उतरे। इस मैच में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर को उनसे पहले भेज दिया गया। 

वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी भी करते हैं पर तेजी से रन नहीं बना पाते। ऐसे में उनको जुरेल से पहले भेजना नुकसानदेह रहा। सुंदर 15 गेंद पर केवल 6 रन बना पाए। जब पर क्रीज पर उतरे तो भारत का रन रेट 8 से ऊपर था जबकि उनके आउट होते समय रन रेट 7 का आ गया। वहीं जब जुरेल क्रीज पर उतरे तो भारतीय टीम को 16 गेंद पर 49 रनों की जरुरत थी। शिवम दुबे ओर रमनदीप सिंह को अवसर नहीं मिला। 


Subscribe to our Newsletter