दूसरे टेस्ट में तीन बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम

सुंदर की जगह अश्विन को शामिल किया गया 

एडीलेड । भारतीय क्रिकेट टीम यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में तीन बदलावों के साथ उतरी। दिन-रात के इस मैच में भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के अलावा शुभमन गिल ने भी वापसी की है। इन दोनो के अलावा इस मैच में आर अश्विन को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। ये तीनों ही पहे टेस्ट से बाहर थे। 

इसके शामिल होने से देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली। इस मैच में रोहित और शुभमन की वापसी तो पक्की मानी जा रही थी पर किसी को भी नहीं अंदेशा था कि देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को अंतिम ग्यारह से बाहर होना पड़ेगा। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। ऐसे में किसी को भी अंदेशा नहीं था कि इस मैच में उन्हें हटाकर अश्विन को शामिल किया जाएगा पर लगात है कि टीम प्रबंधन ने अश्विन के लंबे अनुभव को देखते हुए उन्हें शामिल करना बेहतर समझा है। 

Subscribe to our Newsletter