
अमेरिका में सड़क दुर्घटना के बाद कोमा में गई भारतीय छात्रा
Mar 05, 2025
- छात्रा सैक्रामेंटो के यूसी डेविस मेडिकल सेंटर में भर्ती, हालत स्थिर
वॉशिंगटन । अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना के बाद कोमा में चली गईं 35 वर्षीय भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार के सदस्य भारत से कैलिफोर्निया पहुंच चुके हैं। परिवार ने अस्पताल में नीलम से मुलाकात की। उनके चाचा संजय कदम ने बताया कि नीलम के मस्तिष्क पर दबाव कम हो गया है और परिवार की सहमति से उनकी सर्जरी की गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है और सुधार के संकेत मिल रहे हैं। नीलम शिंदे, जो कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रही थीं, 14 फरवरी को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह कोमा में चली गईं। इसके अलावा, उनकी छाती, हाथ और पैर में भी कई फ्रैक्चर हुए।
दुर्घटना के बाद उन्हें सैक्रामेंटो के यूसी डेविस मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। महाराष्ट्र के सतारा जिले में रहने वाले उनके परिवार को 16 फरवरी को इस दुर्घटना की जानकारी मिली। नीलम के माता-पिता और रिश्तेदार तुरंत अमेरिका जाने के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू करने लगे, लेकिन उन्हें वीजा साक्षात्कार के लिए अगले वर्ष की तारीख दी गई। परिवार ने भारत सरकार से मदद की अपील की, जिसके बाद महाराष्ट्र की सांसद सुप्रिया सुले ने इस मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया। मीडिया में खबरें आने और विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद, अमेरिकी दूतावास ने परिवार को आपातकालीन वीजा जारी किया। नीलम के चचेरे भाई ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें वीजा प्रक्रिया में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जब वे पहली बार अमेरिकी दूतावास पहुंचे, तो वहां कोई सहायता नहीं मिली और उन्हें इंतजार करने पर पुलिस बुलाने की चेतावनी तक दी गई। बाद में मीडिया और सरकार के हस्तक्षेप से वीजा प्रक्रिया तेजी से पूरी हो सकी।