विश्व स्तर पर आगे जाने भारतीय फुटबॉल टीम को करने होंगे सुधार : मार्केज

एशियाई कप क्वालीफाइंग के लिए हांगकांग से जीतना होगा 

कोलकाता । भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज ने कहा है कि विश्व स्तर पर आगे जाने के लिए हमें काफी सुधार करने की जरुरत है। कोच के अनुसार अगर उनकी टीम को महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करना है तो उन्हें बहुत अधिक सुधार करना होगा। भारतीय टीम को अब अपना दूसरा क्वालीफाइंग  मैच 10 जून को हांगकांग से खेलना है जिसमें उसे किसी भी हाल में जीत हासिल करनी होगी। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अभ्यास भी शुरु कर दिया है। मार्केज ने कहा कि टीम प्रतिभाशाली है पर हमें अभी भी बहुत सुधार करने की जरूरत है क्योंकि मुझे लगा कि टीम पिछले सत्र को छोड़कर हर बार आगे बढ़ रही थी। मार्केज ने कहा कि एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा जिसये ये मुकाबला गोहित ड्रॉ रहा। उन्होंने कहा कि यह सच है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए हमें कुछ अहम खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिली पर हम अपने इसाक बहाना नहीं बना सकते। 

हमें इस बात को समझना होगा कि हांगकांग में हमारा मैच काफी कठिन रहेगा। हमारे पास तैयारी करने और जीत कर तीन अंक हासिल करने के लिए यही अवसर है। भारतीय टीम को 2027 एशियाई कप क्वालीफाइंग तीसरे दौर के ग्रुप सी में बांग्लादेश, हांगकांग और सिंगापुर के साथ रखा गया है। इसमें घरेलू और दूसरे टीम के घर में कुल छह मैच खेलने के बाद केवल शीर्ष टीम ही महाद्वीपीय टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए क्वालीफाई  करेंगी। 


Subscribe to our Newsletter