
भारत के आईपीओ बाजार ने 2024 में अरबों डॉलर जुटाए
Feb 24, 2025
मुंबई । भारत का आईपीओ बाजार ने 2024 में वैश्विक स्तर पर मजबूत प्रदर्शन किया है। एक एनुअल रिपोर्ट 2025 के अनुसार, 2024 में दुनिया भर में लॉन्च हुए आईपीओ में भारत की हिस्सेदारी 23 फीसदी रही। इस दौरान, भारतीय कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से कुल 19.5 अरब डॉलर का फंड जुटाया। देश में कुल 268 आईपीओ लॉन्च किए गए, जिनमें 90 मेनबोर्ड और 178 एसएमई आईपीओ शामिल थे। साल 2024 में भारत का सबसे बड़ा आईपीओ हुंडई मोटर इंडिया लेकर आई, जिसका इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपए था। रिपोर्ट के अनुसार, वेंचर कैपिटल-समर्थित आईपीओ में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है।
2021 के बाद से वेंचर समर्थित आईपीओ द्वारा जुटाई गई पूंजी 2021 से पहले की कुल राशि से दोगुनी हो गई है। इसके अलावा एसएमई सेक्टर में भी जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की गई ।2012 के बाद से एसएमई आईपीओ का औसत बाजार पूंजीकरण 4.5 गुना बढ़कर 2024 में लगभग 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं आईपीओ के समय एसएमई कंपनियों का औसत राजस्व तीन गुना बढ़कर 70 करोड़ रुपए तक हो गया है। पोर्ट के अनुसार, क्विक कॉमर्स सेक्टर में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।