भारत ने यूक्रेन और लेबनान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात कर कूटनीति के प्रति दोहराया समर्थन

रोम । रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध के बीच विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने इटली की राष्ट्रीय राजधानी रोम में यूक्रेन, लेबनान, ब्रिटेन, फ्रांस और क्रोएशिया के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। यह जानकारी विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ पोस्ट में दी। उधर, जयशंकर ने रोम में भारतीय दूतावास के एक अन्य परिसर का उद्घाटन भी किया। जयशंकर ने यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से हुई मुलाकात को लेकर एक्स पर पोस्ट में कहा कि आज रोम में यूक्रेन के विदेश मंत्री से मिलकर खुशी हुई। बातचीत में हमारे द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा हुई और संवाद व कूटनीति के प्रति अपना समर्थन दोहराया। वहीं, लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब के साथ हुई बातचीत को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जयशंकर ने संपर्क में बने रहने की आशा जताई।

एक अन्य पोस्ट में डॉ।जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड लैमी से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि रोम में दिन की शुरुआत डेविड लैमी के साथ बातचीत से हुई। भारत और ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी में निरंतर गति की सराहना करते हैं। वार्ता में प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, व्यापार, गतिशीलता के अलावा हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया में चल रहे विकास में सहयोग को और अधिक गहरा बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। फ्रांस के विदेश मंत्री जीन बैरेट से चर्चा में द्विपक्षीय साझेदारी का व्यापक रूप से जायजा लिया गया। साथ ही हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत हुई। क्रोएशिया के विदेश मंत्री गोर्डन रेडमैन से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि हमारे संबंधों के प्रति उनकी भावनाएं सदैव सकारात्मक रहती हैं। मेडिटेरेनियन संवाद में उन्हें देखकर खुशी हुई।


Subscribe to our Newsletter