
इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल टी20 खिताब जीता
Mar 17, 2025
अंबाति , सचिन और युवराज ने किया शानदार प्रदर्शन
रायपुर। कप्तान सचिन तेंदुलकर, अंबाती रायडू और युवराज सिंह के शानदार प्रदर्शन से इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (आईएमएल) टी20 खिताब जीता है। इस लीग में वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम की कप्तानी ब्रायन लारा के पास थी पर वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। इंडिया मास्टर्स की ओर से सचिन के अलावा युवराज ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंड्ल सिमंस के 57 रन और ड्वेन स्मिथ के 45 रनों की बदौलत सात विकेट पर 148 रन बनाये। इस प्रकार इंडिया मास्टर्स को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य मिला। इंडिया मास्टर्स की ओर से विनय कुमार ने 3 जबकि शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिए। इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू के 74 रनों की पारी के बल पर 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। इंडिया मास्टर्स की ओर से रायडू ने 50 गेंदों पर 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 74 रन बनाए जबकि कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाये। वहीं स्टुअर्ट बिन्नी 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद रहे। गुरकीरत मान ने 14 और युवराज सिंह ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाये।
वेस्टइंडीज मास्टर्स की ओर से एश्ले नर्स ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए। जीत के लिए 149 रनों का पीछा करने उतरी इंडिया मास्टर्स की शुरुाआत अच्छी रही। सचिन और अंबाती ने पहले विकेट के लिए 67 रन बना दिये। सचिन के आउट होने के बाद गुरकीरत उतरे पर वह भी 14 रन ही बना पाये। गुरकीरत के आउट होने के बाद युवराज ने रायडू के साथ पारी को सौ रनों से ऊपर पहुंचाया। तभी रायडू पेवेलियन लौट गये। युसूफ पठान खाता खोले बिना ही आउट हो गये। . युवराज ने एक छोर संभाले रखा और स्टुअर्ट बिन्नी के साथ पारी को लक्ष्य तक पहुंचाया।