भारत और ब्रिटेन के बीच चिकित्सा उपकरणों पर व्यापार के लिए समझौता

May 09, 2025

नई दिल्ली । ब्रिटेन के साथ अपने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के तहत, भारत ने चिकित्सा उपकरणों पर आयात शुल्क केवल छठे वर्ष से कम करने की घोषणा की है। इसका उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं में द्विपक्षीय व्यापार को बढाना है। इस समझौते के बाद भारत ने पीएलआई प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है, जिसमें चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं। इसके तहत, भीतर लीनियर एक्सेलेरेटर, सीटी-स्कैन, उल्ट्रासाउंड मशीन जैसे उच्च-स्तरीय चिकित्सा उपकरणों का उत्पादन आरंभ किया गया है।

यह समझौता भारत और ब्रिटेन के बीच चिकित्सा उपकरणों का व्यापार और सहयोग को मजबूती देगा। चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए पीएलआई योजना के अंतर्गत, 19 नई परियोजनाएं चालू की गई हैं और 44 उत्पादों का उत्पादन शुरू हो गया है, जिनमें उच्च-स्तरीय चिकित्सा उपकरण जैसे कि लीनियर एक्सेलेरेटर, एमआरआई मशीन, सीटी-स्कैन, मैमोग्राम, सी-आर्म्स, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि शामिल हैं। देश में इन्हें पहले आयात किया जाता था। समझौते के तहत भारत, ब्रिटेन के 90 प्रतिशत आयात पर शुल्क कम करेगा, तथा इनमें से 85 प्रतिशत शुल्क लाइनें या उत्पाद श्रेणियां 10 वर्षों के भीतर शुल्क मुक्त हो जाएंगी।



Subscribe to our Newsletter