अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर किया भावुक वीडियो पोस्ट

May 22, 2025

मुंबई । टीवी इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर चुकी अचिंत कौर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह फिल्मों, वेब सीरीज, थिएटर और सोशल मीडिया कोलैबरेशन जैसे नए और रचनात्मक प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अभिनय का लंबा अनुभव है और अब वे फिर से कैमरे के सामने आकर दर्शकों को कुछ नया देना चाहती हैं। 

वीडियो में अचिंत ने कहा, “मैं एक एक्ट्रेस और वॉइस आर्टिस्ट हूं। मेरे पास थिएटर, टेलीविजन, वेब सीरीज और फिल्मों में काम करने का अच्छा अनुभव है। मैं भारत और विदेशों में किसी भी रचनात्मक अवसर की तलाश कर रही हूं। चाहे वो फिल्म हो, शॉर्ट फिल्म हो, वेब शो या सोशल मीडिया से जुड़ा कोई कोलैबरेशन। जो भी कुछ क्रिएटिव होगा, मैं उसमें अपनी पूरी मेहनत और समर्पण के साथ काम करूंगी।” उन्होंने यह भी कहा कि एक कलाकार का सफर हमेशा आसान नहीं होता, उसमें कई उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं और एक नई शुरुआत करना चाहती हैं। अचिंत कौर ने इस पोस्ट के साथ अपने मैनेजर का कॉन्टैक्ट भी साझा किया है ताकि जो लोग उन्हें प्रोजेक्ट्स में कास्ट करना चाहते हैं, वे उनसे सीधे संपर्क कर सकें। 

उन्होंने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद भी किया जिन्होंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है और उनके अभिनय को सराहा है। अचिंत कौर को दर्शकों ने कई लोकप्रिय धारावाहिकों में यादगार भूमिकाओं में देखा है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘जमाई राजा’ जैसे शोज़ में उनके स्ट्रॉन्ग निगेटिव किरदारों को काफी सराहा गया। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज ‘जमाई 2.0’ में देखा गया था, वहीं वे जियोसिनेमा पर रिलीज हुई फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में भी नजर आई थीं। 


Subscribe to our Newsletter