गाजियाबाद में एमआर को 5 घंटे तक बंधकर बनाकर पीटा लाठी-डंडों से हमला भी किया

Feb 21, 2025

गाजियाबाद  । गाजियाबाद में फार्मा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव को पीटने का मामला सामने आया है। दवा व्यापारी पर बंधक बनाकर पीटने के आरोप लगाया गया है। पीड़ित की शिकायत पर सिहानी गेट थाने में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। नंदग्राम निवासी प्रवीण लिंकर फार्मा कंपनी में प्रतिनिधि हैं। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सुबह करीब 11:30 बजे चिरायु गर्ग के 10-12 लोगों ने लोहिया नगर में उन्हें कंपनी के बाहर से जबरन पकड़ कर कंपनी के अंदर चिरायु गर्ग के पास ले गए और बंधक बना लिया। उनका फोन छीन लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। प्रवीण ने बताया कि मारपीट करने से पहले आरोपियों ने सारे सीसीटीवी कैमरे बंद करवा दिए थे। उनके कमर, हाथ, पैर पर लाठी-डंडे से हमला किया गया और गाली दी गई।

उनके चेहरे पर भी हाथ से तेज थप्पड़ मारे गए, जिससे उनके एक कान का पर्दा फट गया और एक कान से सुनाई नहीं दे रहा है। उनका मुंह का जबड़ा एवं दांत भी दर्द कर रहे हैं। प्रवीण का कहना है कि उन्हें हथियार दिखाकर जबरदस्ती मारपीट करके झूठे बयान करवाकर मोबाइल फोन में वीडियो बनाया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनका मोबाइल इसी दवाई कंपनी गोदाम में चोरी हुआ था और उन्होंने उस चोरी का आरोप चिरायु गर्ग के कर्मचारियों पर लगाया था। उसके बाद से ही आरोपी उनसे खुन्नस रखता है। गाजियाबाद में जानवरों को बेहोश कर ले जाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वेव सिटी थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। 


Subscribe to our Newsletter