आईएल टी-20 : मेंडिस की जगह जम्पा शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेलेंगे

शारजाह  ।  ऑस्ट्रेलियाई  स्पिनर एडम जम्पा डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 के तीसरे सत्र में शारजाह वॉरियर्स की ओर से खेलते नजर आयेंगे। जम्पा को श्रीलंकाई विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की जगह टीम में शामिल किया गया है। मेंडिस को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम में जगह मिली है। इसलिए उन्होंने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है। जम्पा ने शारजाह वॉरियर्स के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित होते हुए कहा, मैं  डीपी वर्ल्ड आईएलटी20 के तीसरे सत्र के लिए शारजाह वॉरियर्स में शामिल होने से उत्साहित हूं। वॉरियर्स टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी में से एक है और इसमें मुझे आदिल राशिद, टिम साउथी और जेपी डुमिनी जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर मिलेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अपने प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरें उतरेंगे।

हमारा प्रयास प्रशंसकों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना रहेगा। वहीं शारजाह वारियर्स के कोच जेपी डुमिनी ने कहा,  जम्पा एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी। हम उन्हें अपनी टीम में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं और हमें भरोसा है कि वह इस सत्र में टूर्नामेंट में हमारी प्रगति में अहम भूमिका निभाएंगे। वह इस प्रारूप के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं और हमें विश्वास है कि वह यूएई में शारजाह वारियर्स की ओर से प्रभावित करेंगे।  दूसरी ओर शारजाह वारियर्स के मुख्य कार्यकारी क्षेमल वैनगंकर ने कहा, शारजाह वारियर्स को आईएलटी 20 के तीसरे सीजन के लिए जम्पा के टीम में शामिल होने से काफी खुशी है। उनका गिरजा/ईएमएस 24 जनवरी 2025 


Subscribe to our Newsletter