एमसीडी के एक्शन से खौफ में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी

Dec 21, 2024

नई दिल्ली । दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के मामले ने पहले से ज्यादा तूल पकड़ लिया है। दिल्ली पुलिस के बाद इसमें एमसीडी की भी एंट्री हो गई है। अब दिल्ली नगर निगम के अधिकारी भी राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चलाएंगे। एमसीडी के सभी 12 जोन में घुसपैठियों के अतिक्रमण का पता लगाकर कार्रवाई होगी।  इसके अलावा, एमसीडी के शिक्षा विभाग की ओर से नगर निगम के स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का सत्यापन भी कराएगा। दरअसल, एमसीडी ने दिए अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। यह आदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम जीएनसीटीडी की अध्यक्षता में 12 दिसंबर 2024 को 10 बजकर 30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई थी।

इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त (एचक्यू) और डीसी (एचक्यू) ने एमसीडी आयुक्त का प्रतिनिधित्व किया था, अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ ये आदेश जारी किए गए हैं। एमसीडी की ओर से जारी ताजा आदेश में शिक्षा विभाग के अधिकारियों कहा गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए म्युनिसिपल स्कूलों में प्रवेश के दौरान विभागीय अधिकारी जरूरी कदम उठाएं। एमसीडी ने स्कूलों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने और सत्यापन करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किया है कि किसी भी अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को जन्म प्रमाण पत्र जारी न किया जाए। सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय आवश्यक सावधानी बरतें और अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र न जारी करने का प्रयास करें। सभी जोन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को भी हटाने के लिए जरूरी कदम उठाएं। एमसीडी के अधिकारी इस कार्यवाही को लेकर हर शुक्रवार को 3 बजकर 30 बजे तक कार्रवाई रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर (एचक्यू) के कार्यालय में जमा करें। 


Subscribe to our Newsletter