
पाकिस्तान पीएम की धमकी को नजरअंदाज कर तालिबान ने बरसाए बम-गोलियां
Dec 28, 2024
-डूरंड लाइन पर रातभर चली लड़ाई, 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद,। अफगानिस्तान की तालिबानी सेना ने डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले का करारा जवाब दिया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया कि डूरंड लाइन पर पाकटीआ और खोश्त प्रांत से लगी सीमा पर भारी हथियारों से दोनों सेनाओं के बीच रातभर बम और गोलियों की आवाज आती रही। बताया जा रहा है कि इस संघर्ष में 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इससे पहले पाकिस्तानी सेना और पीएम शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान लड़ाई से परहेज करे नहीं तो अफगानिस्तान में हमले जारी रहेंगे। बता दें पाकिस्तानी वायुसेना ने पिछले दिनों अफगानिस्तान के पाकटीआ प्रांत में हवाई हमला किया था जिसमें 50 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके बाद से तालिबानी सरकार ने ऐलान किया था कि वे इसका बदला लेंगे।
तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रातभर चली लड़ाई में पाकिस्तानी सेना के 19 जवान मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान के मोर्टार दागने से कई अफगान आम नागरिक भी मारे गए हैं। मीडिया ने बताया कि रातभर दोनों सेनाओं की तरफ से हमले किए गए। इस हमले में मारे गए लोग पाकिस्तान से आए शरणार्थी थे। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि तालिबान यह जान ले कि टीटीपी पाकिस्तान की रेडलाइन है। उन्होंने कहा कि तालिबान दोहरा रवैया न अपनाए, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीटीपी ने उत्तरी वजीरिस्तान में पाकिस्तान के 16 जवानों की हत्या कर दी थी।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने अफगानिस्तान में हुए हमलों पर सफाई दी थी कि उन्हें हाल के दिनों में भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि साल 2024 में ही उसके 383 जवान हमलों में मारे गए। वहीं उन्होंने 900 से ज्यादा आतंकियों को भी मारने का दावा किया। पाकिस्तानी सेना ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ उसके ये हमले जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर ये हमले सीमापार से किए जा रहे हैं।
अफगान जमीन का इस्तेमाल पाकिस्तान को निशाना बनाने के लिए किया जा रहा है। हम उन्हें खत्म करने के लिए दृढ प्रतिज्ञ हैं। इस बीच तालिबान ने बड़े पैमाने पर अपने सैनिकों और हथियारों को सीमा पर भेजा है। वहीं पाकिस्तान ने भी अपने अतिरिक्त सैनिकों को अफगान सीमा पर भेजा है। ताजा लड़ाई में अब तालिबान ने बड़े नुकसान का दावा किया है।