2036 में ओलंपिक मेजबानी मिली तो सफल आयोजन करेंगे : अमित शाह

हल्द्वानी । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगर भारत को साल 2036 की ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलती है तो वह उसके सफल आयेाजन के लिए तैयार है। शाह ने यहां राष्ट्रीय खेलों के समापन अवसर पर कहा की खेलों में भारत का भविष्य काफी अच्छा है। हमने 2036 ओलंपिक मेजबानी का दावा किया है और अगर ये हमें मिलती है तो हम सफल आयोजन करेंगे। 

हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं। शाह ने यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में आयोजित समारोह में कहा, ‘देव भूमि न केवल राष्ट्रीय खेलों के कारण, बल्कि खेलों में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और खेलों की सफल मेजबानी के कारण खेल भूमि में बदल गई है। मैंने यहां देखा कि राष्ट्रीय खेलों के दौरान बनाए गए कुछ रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं।  राज्य ने  राष्ट्रीय खेलेों का सफल आयोजन कर अपनी क्षममाएं दिखायी हैं। 

शाह के अलावा इस समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मुख्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के अलावा राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्य, दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग भी शामिल थे। मांडविया ने कहा, ‘उत्तराखंड ने देश को बताया है कि यह सिर्फ देवभूमि नहीं बल्कि खेलभूमि भी है। राज्य ने सुनिश्चित किया कि खेलों के दौरान किसी भी खिलाडी को कोई कठिनाई न हो। यह भारत के खेल केंद्र बनने की शुरुआत है। आयोजन स्थल की क्षमता 25,000 है और यह पूरी तरह से भरा हुआ है। मांडविया ने कहा, ‘यह 2036 तक भारत के ओलंपिक खेलों में शीर्ष 10 देशों में शामिल होने की शुरुआत है। देश में अब एक खेल पारिस्थितिकी तंत्र है। यह खेल सहित हर पहलू में आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ केी प्रमुख पीटी उषा ने कहा, ‘सफर यहीं खत्म नहीं होता, यह भारतीय खेलों के लिए सिर्फ शुरुआत है। 


Subscribe to our Newsletter