रेलवे स्टेशन में शेड का काम गर्मी तक पूरा न होने पर बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी
Jan 10, 2025
कोरबा कोरबा अंचल में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में शेड के विस्तार के लिए लंबे समय से काम किया जा रहा है। लेकिन अभी तक सिर्फ स्ट्रक्चर का ही काम हो सका है जो काफी लंबे समय से इसी स्थिति में हैं। अब कुछ ही माह के बाद गर्मी का सीजन शुरू हो जाएगा। इससे पहले काम पूरा नहीं होने पर यात्रियों को चिलचिलाती धूप से होकर ट्रेन तक पहुंचना पड़ेगा।
जानकारी के अनुसार अमृत भारत मिशन अंतर्गत रेलवे स्टेशन कोरबा का विस्तार के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य भी जारी है। लेकिन आरोप हैं की संबंधित ठेकेदार की ओर से यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्लेटफार्म को जगह-जगह से अलग-अलग कार्य के लिए खोद दिया गया है। स्टेशन के मुख्य द्वार से सडक़ पर बांस और बल्ली से स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है। इसकी वजह से टिकट के लिए यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ रहा है। इसके अलावा मानिकपुर, इमलीडुग्गू व सीतामाणी क्षेत्र की ओर से आवाजाही करने वाले वाहन चालक दूसरे मार्ग से आवाजाही करने को मजबूर है। प्लेटफार्म नंबर एक के टाइल्स उखड़े हुए हैं। पैदल पुल ओवरब्रिज के लिए गड्ढे खोदे गए हैं। कार्य के दौरान निकले मलबे को ठेकेदार की ओर से व्यवस्थित रूप से रखने की बजाए जहां-तहां डंप कर दिया गया है। इसकी वजह से यात्रियों को प्लेटफार्म में चलने और आना-जाना करने में परेशानी हो रही है। वहीं शेड का काम भी धीमी गति से चल रही है।