इंग्लैंड बड़े अंतर से साउथ अफ्रीका को हराता है तो अफगानिस्तान खेलेगा सेमीफाइनल

करांची,। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला बारिश में घुल गया। बारिश के बाद मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 274 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 12.5 ओवर में 1 विकेट खोकर उसने 109 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने खेल रोक दिया। बाद में मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट दिया गया, और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 4 प्वाइंट के साथ सेमीफाइनल में जगह बना जी। वह भारत और न्यूजीलैंड के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है।

इस मैच के बाद अफगानिस्तान की टीम 3 प्वाइंट के साथ अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर है, लेकिन अफगानिस्तान के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, बशर्ते इंग्लैंड साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हरा दे। अफगानिस्तान फिलहाल नेट रन रेट में साउथ अफ्रीका से नीचे है। ग्रुप-बी का आखिरी लीग मुकाबला आज यानी शनिवार को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। अगर साउथ अफ्रीका जीतता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचेगा, लेकिन अगर इंग्लैंड जीतने में कामयाब हो जाता है, और वह साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराता है, तो अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल सकता है। इसके लिए इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका को 207 रन के बड़े अंतर से हराना होगा, जो एक मुश्किल चुनौती है।



Subscribe to our Newsletter