मुझे निडर होकर खेलने कहा गया था : नितीश रेड्डी
Okt 10, 2024
नई दिल्ली। नितीश रेड्डी की आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया। इस प्रकार भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज नितीश ने जमकर छक्के लगाये और 74 रन की अहम पारी खेली। नितीश ने कहा कि उससे निडर होकर खेलने का कहा गया था और उसने वही किया। साथ ही कहा कि टीम की जीत में योगदान देकर वह बेहद खुश है। नितीश ने मैच के बाद कहा, ‘‘भारत का प्रतिनिधित्व करके बहुत अच्छा लगता है. इस पल पर बहुत गर्व महसूस होता है! हर चीज के लिए आभारी हूं! मुझे कप्तान और कोच को श्रेय देना चाहिए। उन्होंने मुझे निडर क्रिकेट खेलने की आजादी दी।’’
नितीश ने 34 गेंद में ही 74 रन बना दिये। इस प्रकार भारतीय टीम ने नौ विकेट पर 221 रन बनाये। इसके बाद नितीश ने गेंदबाजी के दौरान 23 रन देकर दो विकेट लिए और बांग्लादेश को 9 विकेट पर 135 रनों पर ही रोक दिया।
इस मैच में भारत की शुरुआत खराब रही और टीम ने पावरप्ले के अंदर ही 41 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव के शुरुआत में आउट होने के बाद मध्यक्रम ने पारी संभाली। रिंकू सिंह (53) और नितीश के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई जिससे टीम को जीत दर्ज करने में आसानी हुई।