
मुझे बाहर नहीं किया गया, टीम इंडिया के हक में लिया फैसला
Jan 04, 2025
-कप्तान रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली,। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में नहीं खेलने पर चुप्पी तोड़ी है। रोहित ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कहा कि उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्होंने खुद मैच नहीं खेलने का फैसला किया था। रोहित ने कहा कि वह फॉर्म में नहीं हैं। इसलिए उन्होंने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लिया। रोहित पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके।
रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान रोहित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से बाहर होने का फैसला उनका खुद का था। रोहित ने कहा कि मेलबर्न टेस्ट के बाद उन्होंने सोच लिया था कि वह अगल मैच नहीं खेलेंगे क्योंकि वह फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस बात को अगले दिन ही बताने वाले थे लेकिन न्यू ईयर होने की वजह से वह चुप रहे। रोहित ने कहा कि उनके लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था। मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि मैं फॉर्म में नहीं हूं. आप आउट ऑफ फॉर्म खिलाड़ियों को ज्यादा मौके नहीं दे सकते। इसलिए मेरी यह समझ थी कि मैं ये बात कोच और चयनकर्ताओं को बताऊं कि ये चीजें मेरे मन में चल रही हैं। उन्होंने मेरे फैसले की सराहना की। रोहित ने कहा कि उनके लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन अगर सबकुछ सामने रखा जाए तो यह फैसला जरूरी था। वह इनफॉर्म खिलाड़ियों को मौका देना चाहता थे। बता दें रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के 3 मैचों में कुल 31 रन ही बनाए हैं। उन्होंने पांच पारियों में सिर्फ 6.20 के औसत से 31 रन बनाए। पांच पारियों में उनका स्कोर 3, 6, 10, 3 और 9 रन रहा। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर यह किसी विदेशी कप्तान का सबसे कम औसत है।