नैतिक मूल्यों से कभी नहीं किया समझौता : कृतिका कामरा

Mar 08, 2025

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री कृतिका कामरा ने अपने एक्टिंग करियर और इंडस्ट्री में अपने सफर को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी है। कृतिका ने कहा कि मैने कभी भी बड़ा बनने के लिए अपनी आत्मा को नहीं बेचा और न ही अपने नैतिक मूल्यों से कोई समझौता किया। कृतिका के मुताबिक, उन्होंने हमेशा अपने करियर में उन विकल्पों को प्राथमिकता दी है जिन पर उन्हें गर्व हो। कृतिका ने कहा कि उनके लिए एक्टिंग सिर्फ चमक-धमक और लोकप्रियता हासिल करने का जरिया नहीं है, बल्कि यह उन कहानियों को दर्शाने का एक मंच है, जो लोगों से जुड़ें और उन पर एक गहरी छाप छोड़ें। कृतिका ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में बने रहना और अपने मूल्यों को बचाए रखना आसान नहीं होता, क्योंकि यहां कई बार ट्रेंड और बाहरी दबाव के कारण कलाकारों को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं, जो वे नहीं लेना चाहते। लेकिन उन्होंने हमेशा अपने उसूलों के साथ काम किया और वही किरदार चुने जो उनके व्यक्तित्व और सोच को दर्शाते हैं।

कृतिका का मानना है कि सफलता का मतलब सिर्फ प्रसिद्धि हासिल करना नहीं होता, बल्कि अपने काम से संतुष्ट होना और रात को सुकून की नींद लेना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने बताया कि वह कभी भी इंडस्ट्री के दबाव में आकर फैसले नहीं लेतीं और अपनी पसंद के हिसाब से ही प्रोजेक्ट्स को चुनती हैं। उनके लिए यह मायने रखता है कि उनकी फिल्मों और सीरीज की कहानियां लोगों तक सही संदेश पहुंचाएं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालें।

कृतिका जल्द ही वेब सीरीज मटका किंग में नजर आने वाली हैं, जिसमें विजय वर्मा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज मुंबई में मटका जुए की दुनिया और उससे जुड़े किरदारों की कहानी दिखाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर कृतिका काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इसमें उन्हें अपने अभिनय कौशल को एक नए अंदाज में पेश करने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्होंने हमेशा साहसिक फैसले लिए हैं और उन प्रोजेक्ट्स से दूर रही हैं जो सिर्फ पुरुषों की नजर को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं। कृतिका का मानना है कि इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए अच्छी कहानियों की कमी नहीं है, लेकिन कलाकारों को अपने काम को लेकर ईमानदार रहना जरूरी है।


Subscribe to our Newsletter