
बिपाशा की वजह से झेलना पडा भारी नुकसान: मीका सिंह
Mar 05, 2025
मुंबई । हाल ही में मशहूर सिंगर मीका सिंह ने एक्ट्रेस बिपाशा बसु को लेकर बड़ा खुलासा किया, जिसके बाद बिपाशा ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है। एक इंटरव्यू में मिका सिंह ने कहा था कि बिपाशा बसु की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा।
उन्होंने कहा, अब उनके पास काम नहीं है, तो इसकी वजह भी वही हैं। अगर आप किसी इंसान को दुखी करेंगे, तो भगवान भी देखते हैं। मैं एक छोटी बजट की फिल्म बनाना चाहता था, जिसकी लागत 4 करोड़ रुपये थी, लेकिन बिपाशा की वजह से यह 14 करोड़ की हो गई। शूटिंग लंदन में थी, लेकिन उन्होंने ड्रामा किया, जिसकी वजह से पूरी प्रक्रिया में दिक्कत आई। मीका ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म में पति-पत्नी का किरदार निभाने के बावजूद बिपाशा ने आखिरी समय पर स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की। उन्होंने कहा, जब फिल्म का डबिंग समय आया तो कभी बिपाशा बीमार होतीं, कभी करण सिंह ग्रोवर। इस वजह से फिल्म को पूरा करने में काफी मुश्किलें आईं और आखिरकार हमें भारी नुकसान झेलना पड़ा। मीका के इन आरोपों पर बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जवाब दिया। उन्होंने लिखा, टॉक्सिक लोग बवाल काटते हैं, उंगली उठाते हैं, दूसरों पर आरोप लगाते हैं और जिम्मेदारी लेने से कतराते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहिए, जो माहौल खराब करें और नकारात्मकता फैलाएं। भगवान सभी का भला करे। दुर्गा दुर्गा।
इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया। बिपाशा का यह जवाब साफ इशारा करता है कि वह मीका सिंह के आरोपों से सहमत नहीं हैं और उन्हें इस विवाद में घसीटे जाने पर नाराजगी है। हालांकि, इस मामले पर करण सिंह ग्रोवर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अब देखना होगा कि मीका सिंह इस पर कोई और बयान देते हैं या नहीं। बता दें कि मशहूर सिंगर मीका सिंह अक्सर अपने गानों के अलावा बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।