फिल्म ‘अमरन’ देखते समय 10-11 बार रोया: राहुल बोस

Mar 04, 2025

चेन्नई । साउथ की फिल्म ‘अमरन’ ने दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित किया है। राजकुमार पेरियासामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस ने फिल्म के प्रति अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं। ‘अमरन’ के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल बोस ने खुलासा किया कि फिल्म देखते समय वह 10-11 बार रोए और उन्होंने इसे दो बार देखा। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन और आर. महेंद्रन ने किया है। दर्शकों से मिले शानदार रिस्पॉन्स के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही है। राहुल बोस ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसी कोई फिल्म देखी है जो एक्शन और प्यार के बीच की कड़ी को इतनी खूबसूरती से दर्शाती हो।

 शानदार एक्शन दृश्यों और गहरी प्रेम कहानी को समान रूप से पेश करना बहुत मुश्किल काम होता है, लेकिन निर्देशक राजकुमार पेरियासामी ने इसे बखूबी निभाया। उन्होंने फिल्म को सटीकता, धैर्य और गहरे आत्मविश्वास के साथ बनाया है। उन्होंने निर्देशक की सराहना करते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। इसके बाद उन्होंने फिल्म के मुख्य कलाकारों शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की तारीफ की। राहुल बोस ने कहा, शिवकार्तिकेयन, आपके अभिनय में अद्भुत सच्चाई झलकती है। अगर कोई अभिनेता कैमरे पर सच्चा होता है, तो दर्शक उसे देखते रहते हैं, लेकिन अगर वे नकली होते हैं, तो दर्शकों की नजरें हट जाती हैं। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की कहानी में साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन की जोड़ी ने जान डाल दी।

 साई पल्लवी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, मैं आपके साथ काम नहीं कर पाया, लेकिन उम्मीद करता हूं कि भविष्य में ऐसी फिल्म मिले, जिसमें हमारे कुछ सीन साथ में हों, न कि सिर्फ अंत में एक मुलाकात हो। आप अविश्वसनीय हैं और आपका अभिनय दिल छू लेने वाला है। राहुल बोस के इस भाषण को ‘अमरन’ के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया, जिसे दर्शकों और फिल्म प्रेमियों ने खूब सराहा। बता दें कि ‘अमरन’ में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 


Subscribe to our Newsletter