‘बिग बॉस से मिली पॉपुलरिटी से आ गया था घमंड तो देने लगे थे गालियां
Dec 27, 2024
-भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन ने एक शो में किया खुलासा
मुंबई,। भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से जाना जाता है। वह सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड, साउथ और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्टिंग कर चुके हैं। रवि किशन की डायलॉग डिलीवरी भी शानदार है, और उनका पॉपुलर डायलॉग ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ आज भी लोगों दिलों दिमाग पर छाया हुआ है।
हाल ही में रवि किशन ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में जब उनसे पूछा गया कि ‘जिंदगी झंड बा, फिर भी घमंड बा’ की शुरुआत कैसे हुई, तो उन्होंने कहा कि यह उनके अंदर की झुंझलाहट और स्टारडम के घमंड का परिणाम था। रवि ने माना कि जब वह स्टार बने और उनके पास पैसा आया, तो उनका आत्मविश्वास और घमंड बढ़ गया था, जिससे उनके अंदर गुस्सा और गालियां फूट पड़ीं। रवि ने बताया कि उन्होंने एक फिल्म में 450 गालियां दी थीं, जो कि उनके किरदार की जरूरत थी। वह यह मानते हैं कि गालियां एक तरह से रस हैं और कभी-कभी ये किरदार की गहराई और व्यक्तित्व को दर्शाने में मदद करती हैं।
रवि ने खुलासा किया कि वह ‘बिग बॉस 1’ के पहले सीजन में बहुत पॉपुलर हुए थे। उस समय उनका स्टारडम चरम पर था और उन्हें गुस्सा आने पर गालियां देने में कोई हिचकिचाहट नहीं होती थी। उन्होंने बताया कि शो के दौरान वह काफी वाइल्ड हो गए थे, और शो से बाहर आते ही लोग उनके गुस्से और गालियों को याद करने लगे। रवि के मुताबिक ‘बिग बॉस’ के दौरान उन्होंने जो अपशब्द कहे थे, वो आज भी लोगों की जुबान पर हैं, और वह आज भी उन गालियों के चर्चे सुनते हैं। रवि किशन ने भोजपुरी सिनेमा और इंडस्ट्रीज में अपनी खास पहचान बनाई है।