शुक्रगुजार हूं कि दर्शक मेरे काम को पसंद करते हैं: अली असगर

Jun 04, 2024

मुंबई । कपिल शर्मा में अभिनय कर चुके कॉमेडियन अली असगर का अब नया शो आ रहा है चड्डी बड्डी। जब अली से कहा गया कि आज भी दर्शक चाहते हैं कि कपिल के शो में वह नजर आएं तो क्या वह वापसी का प्लान बना रहे हैं। इस पर अली ने  कहा, यह तो दर्शकों का प्यार है कि वे अब भी मुझे शो में वापस चाहते हैं। 

मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि दर्शक मेरे काम को इतना पसंद करते हैं। मैं कपिल का भी शुक्रगुजार हूं कि मैं ऐसे एक शो का हिस्सा रहा, जिसमें अभी मैं नहीं हूं फिर भी इतना प्यार मुझे मिलता है। थैंक्यू ऑडियंस। फ्यूचर का तो मुझे पता नहीं लेकिन अभी मैं अपने शो को लेकर बिजी हूं। यह मेरा बड्डी यानी कि बख्तियार मुझे नहीं छोड़ेगा। क्या उन्होंने कपिल का नया शो देखा तो अली ने कहा, नहीं मैंने कपिल का नया शो नहीं देखा क्योंकि मैं ट्रैवल कर रहा था। मैं कुछ फिल्मों में भी काम कर रहा हूं जिसकी शूटिंग छोटे गांव में हुई है और वहां सही से नेटवर्क भी नहीं आ रहे थे। इसके बाद मैं अपनी बेटी के एडमिशन में बिजी हो गया और अगले महीने मैं एक लंबे टूर पर जा रहा हूं। तो इतने काम में बिजी होने की वजह से मैं शो नहीं देख पाया। लेकिन मैं जानता हूं कि यह बेस्ट टीम ने साथ में काम किया है तो शो अच्छा ही होगा। 

क्या अपने शो में वह कपिल शो के दोस्तों को बुलाएंगे तो इस पर अली ने कहा, हमें अच्छा लगेगा अगर कृष्णा अभिषेक-सुदेश लहरी, कीकू शारदा-राजीव ठाकुर आएंगे। ये सभी दोस्त हैं। फ्यूचर में हम प्लान बनाएंगे कि अगर शो के रिक्वायरमेंट के हिसाब से वे आ पाएं तो उनका हमारे शो में बिल्कुल स्वागत है। यह भी देखना होगा कि वो अवेलेबल हैं कि नहीं क्योंकि वे भी काम कर रहे हैं। यह कोई दबाव वाला शो नहीं है। बता दें कि कपिल शर्मा ने नए शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के जरिए वापसी की। इस बार उनके साथ सुनील ग्रोवर भी साथ आए जिससे फैंस काफी खुश हुए। दरअसल, लड़ाई के बाद सुनील और कपिल ने साथ में शो करना छोड़ दिया था। 


Subscribe to our Newsletter