टीम की जरुरत के हिसाब से किसी भी क्रम पर खेलने तैयार हूं : मनप्रीत

नई दिल्ली । भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह ने कहा है कि वह टीम की जरुरत के हिसाब से किसी भी स्थान पर खेलने को तैयार रहते हैं। इसी कारण कई बार वह रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी संभालते हुए भी नजर आते हैं। इसके साथ ही उनका लक्ष्य अगले ओलंपिक में भी खेलना हैं। मनप्रीत के लिए हालांकि ये आसान नहीं रहेगा क्योंकि वह 32 साल के हैं और ऐसे में उनको अगले ओलंपिक में खेलने के लिए अपनी फिननेस का विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि तब तक वह 36 साल के होंगे। मनप्रीत ने अब तक चार ओलंपिक खेलें है। जिसमें भारतीय टीम को दो कांस्य पदक मिले हैं। 

मनप्रीत ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भी खेलना है पर सब कुछ मेरी फिटनेस पर आधारित रहेगा। अगर मैं अपनी फिटनेस बनाए रखता हूं और अच्छा प्रदर्शन करता रहता हूं तो मैं निश्चित तौर पर अगले ओलंपिक में खेलूंगा। 

मनप्रीत को फिटनेस को लेकर अभी तक किसी खास समस्या का सामना नहीं करना पड़ा और उन्हें उम्मीद है कि वह आगे भी अपनी फिटनेस बनाए रखेंगे। अभी तक 378 अंतरराष्ट्रीय मैच में 44 गोल करने वाले मनप्रीत का लक्ष्य अपने इस प्रदर्शन को बनाये रखना है।  

मनप्रीत ने कहा, ‘मैं टीम की जरूरत के हिसाब से हमेशा हर तरह की स्थिति में खेलने के लिए तैयार रहता हूं और किसी भी पोजीशन में फिट हो जाता हूं। पेरिस ओलंपिक में ब्रिटेन के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी संभाली थी। 


Subscribe to our Newsletter