मैं अपनी टीम को लेकर प्रोटेक्टिव हूं: जान्हवी कपूर
Jun 04, 2024
मुंबई । वर्तमान में सितारों की बढ़ती फीस और उनकी टीम के खर्चों को लेकर हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बात की । एक्ट्रेस ने कहा कि वह खुद प्रोड्यूसर की बेटी हैं और समझती हैं कि इन खर्चों का कैसे प्रोड्यूसर पर दबाव बनता है।
साथ ही उन्होंने बचाव में कहा कि हर कोई यहां सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं कर रहा है। हाल ही में जाह्नवी कपूर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि फिल्म सेट पर हर कोई एक कलाकार है। मैं अपनी टीम को लेकर प्रोटेक्टिव हूं और उनके अधिकारों की रक्षा करूंगी। हालांकि, एक प्रोड्यूसर की बेटी होने के नाते मैं यह भी जानती हूं कि ये सभी चीजें एक फिल्ममेकर पर किस तरह का बोझ और दबाव डाल सकती हैं।’ उन्होंने कहा कि मेकर्स के साथ खुलकर बातचीत करना जरूरी है। हर कोई जो एक एक्टर की टीम का हिस्सा है, वह सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं करता है।एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मान लीजिए कि अगर यह वह फिल्म नहीं है, जिससे आपको सब मिल सकता है, तो आप वो एडजस्टमेंट कर सकते हैं और यदि यह वह फिल्म है, जहां आपकी टीम को वह मिल सकता है जो आप चाहते हैं, तो आप उन्हें वह दीजिए।
सब लोग यहां सिर्फ पैसों के लिए काम नहीं कर रहे हैं। कुछ लोग काम पाने के लिए भी काम कर रहे हैं, इसलिए मुझे लगता है कि इन चीजों के बारे में समझना आसान है।’वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ राजकुमार राव ने काम किया है। यह एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है, जिसका डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है। इससे पहले राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ में नजर आ चुके हैं। बता दें कि जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर सितारों में से एक हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी के दम पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है।