‎उतार-चढ़ाव भरे बाजार में सुरक्षित दाव माने जाते हैं हाइब्रिड फंड

Mar 26, 2025

नई दिल्ली । बाजार उतार-चढ़ावबीच म्यूचुअल फंड की हाइब्रिड श्रेणी से निवेशकों ने फरवरी में 21,657 करोड़ निकाले हैं। जनवरी में 26,202 करोड़ निकाले गए थे। बताया गया है ‎कि फरवरी में हाइब्रिड श्रेणी ने 28,461 करोड़ जुटाए हैं। इसका मतलब निवेशक अत्यधिक अस्थिर बाजार के बीच हाइब्रिड में निवेश बनाए रखे हैं। निवेशकों ने फरवरी में 9.87 लाख करोड़ रुपये के फंड को भुना लिया है। इस दौरान 10.27 लाख करोड़ जुटाए गए जो जनवरी में 12.17 लाख करोड़ था।

उतार-चढ़ाव भरे बाजार में हाइब्रिड फंड सुरक्षित दांव माने जाते हैं। ये इक्विटी, डेट व कमोडिटीज का मिला जुला पोर्टफोलियो होता है, इसलिए निवेशक बाजार में गिरावट के बावजूद अच्छे रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इक्विटी, डेट व कमोडिटीज में एक निश्चित राशि के आवंटन का पालन करने वाले निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट जैसे फंड वर्तमान बाजार में निवेश के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि ये फंड कुछ समय से नई ऊंचाई छू रहे सोने में भी निवेश करते हैं। निप्पॉन के अलावा, एडलवाइस व इनवेस्को के हाइब्रिड फंड भी गिरते बाजार में रिटर्न दिए हैं। एक साल में हाइब्रिड फंड लगभग दो अंकों के रिटर्न के साथ सबसे आगे हैं।



Subscribe to our Newsletter