पति पत्नी को चाकू मार ले गया अस्पताल, मौत, गिरफ्तार
Apr 23, 2024
इन्दौर सोमवार देर रात महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना चंदननगर थाना क्षेत्र के सहयोग नगर की होकर मृतक महिला का नाम शारदा राठौर हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के पति उमेश राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। उमेश ही शारदा को चाकू मारने के बाद अस्पताल ले गया था। डीसीपी ऋषिकेश मीणा के अनुसार मृतक महिला के पति उमेश राठौर ने पूछताछ में बताया था कि घर में चाकू रखा हुआ था जिस पर शारदा गिर गई तो उसके पेट में चाकू लग गया।
लेकिन पुलिस को उसका यह बयान भरोसे लायक नहीं लगा जिसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। डीसीपी के अनुसार पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी ने अपनी पत्नी शारदा को कुछ पैसे रखने को दिए थे। सोमवार को उसने मांगे तो शारदा ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि तुम इसकी दारू पी जाओगे। इसी बात पर विवाद बढ़ा तो उसने मारना शुरू कर दिया। डर के मारे पत्नी घर से बाहर भागी तो पकड़कर लाया और कमरे के अंदर बंद कर दिया। पहले उसका सिर दीवार पर पटका, इसके बाद चाकू से वार किया और फिर अस्पताल लेकर पहुंचा।