एक्स की कीमत में भारी गिरावट, प्लेटफार्म वैल्यू 9.4 बिलियन डॉलर हुई

Okt 05, 2024

नई दिल्ली,। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क द्वारा 44 बिलियन डॉलर में खरीदे गए इस प्लेटफार्म की वैल्यू अब सिर्फ 9.4 बिलियन डॉलर रह गई है, जो करीब 80फीसदी की गिरावट है। यह गिरावट मुख्य रूप से प्लेटफार्म की घटती विज्ञापन आय और कंटेंट से जुड़ी चिंताओं के कारण मानी जा रही है।

जब 2022 में एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था, तब यह एक बड़ी चर्चा का विषय बना था। मस्क ने इसे निजी कंपनी बनाते हुए 44 बिलियन डॉलर खर्च किए थे। लेकिन अब रिपोर्ट के मुताबिक मस्क की इस डील के बाद से एक्स की वैल्यू में भारी कमी आई है। अगस्त 2024 में एक्स के शेयरों की कीमत 4.2 मिलियन डॉलर आंकी गई है, जो जुलाई की तुलना में 24फीसदी कम है और 2022 में मस्क द्वारा इसे खरीदे जाने के समय 19.66 मिलियन डॉलर थी। 

विश्लेषकों का कहना है कि एक्स की घटती वैल्यू का सबसे बड़ा कारण इसके विज्ञापन राजस्व में गिरावट है। मस्क के अधिग्रहण के बाद, प्लेटफार्म पर चरमपंथी और विवादित कंटेंट के चलते कई बड़े विज्ञापनदाता इससे दूरी बनाने लगे। एक वैश्विक सर्वेक्षण के मुताबिक 26फीसदी मार्केटर्स ने 2024 में एक्स पर अपने विज्ञापन खर्च को कम करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही, केवल चार फीसदी विज्ञापनदाताओं का मानना है कि एक्स पर विज्ञापन सुरक्षित हैं, जबकि गूगल पर यह आंकड़ा 39फीसदी है।

2023 में एलन मस्क द्वारा एक विवादास्पद पोस्ट के बाद कई ब्रांड्स ने एक्स पर विज्ञापन देना बंद कर दिया। मस्क ने इसके लिए माफी तो मांगी, लेकिन ब्रांड्स से कहा कि आप खुद को संभालें। इसके बावजूद एक्स का दावा है कि प्लेटफार्म पर 570 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन रिसर्च के मुताबिक अमेरिका में इसके एक्टिव यूजर्स की संख्या 2023 से 11फीसदी तक कम हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि फिडेलिटी की यह वैल्यूएशन काफी आक्रामक हो सकती है। विशेषज्ञ का कहना है कि एक्स की वास्तविक वैल्यू इतनी कम नहीं हुई होगी और मस्क के एआई स्टार्टअप एक्सएआई के कारण लंबे समय में यह प्लेटफार्म अधिक मूल्यवान हो सकता है। एआई चैटबॉट के विकास में एक्स का डेटा इस्तेमाल हो रहा है, जिससे भविष्य में यह प्लेटफार्म लाभकारी साबित हो सकता है।



Subscribe to our Newsletter